विदेश की खबरें | विपदा की घड़ी में ट्रंप ने खुद को बधाई दी

ट्रंप ने ओबामा प्रशासन की आलोचना की, जबकि उसकी कुछ उपलब्धियों पर भी अपना दावा कर दिया।

शायद सबसे अधिक हतप्रभ कर देना वाली बात यह रही कि कि उन्होंने पूर्व सैनिकों के आत्महत्या करने में कमी आने और पूर्व सैनिकों को तत्काल मानसिक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध का श्रेय भी खुद को दे दिया। जबकि, ये उपलब्धियां उन्हें विरासत में मिली है।

यह भी पढ़े | COVID-19 Pandemic Worldwide Update: वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों की संख्या 86 लाख के पार, अब तक 4.6 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.

ट्रंप शनिवार रात अपनी टुलसा, ओकलहोमा, रैली की तैयारी कर रहे हैं। यह कोराना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के बाद से इस तरह का पहला बड़ा स्टेडियम कार्यक्रम होगा।

पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने कई दावे किये हैं। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वाइन फ्लू (2009)से निपटने से जुड़े सर्वेक्षण में बाइडेन को पास होने पर भी नंबर नहीं मिले।

यह भी पढ़े | अमेरिका: आतंकवादी समूह से संबंध रखने का दोषी तहव्वुर राणा मुंबई हमलों के आरोपों का करेगा सामना, लॉस एंजिलिस में फिर हुआ गिरफ्तार.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को कहा कि महामारी के प्रसार को धीमा करेन में ओकलहोमा आगे है।

हालांकि, तथ्य यह है कि मई के अंत से मामले बढ़ रहे हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)