विदेश की खबरें | मैक्सिको की राष्ट्रपति से बातचीत के बाद ट्रंप ने अवैध प्रवासी मामले में जीत का दावा किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

दोनों की बातचीत से पहले ट्रंप ने अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के तहत कनाडा और मैक्सिको पर नए शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी।

ट्रंप ने कहा कि शिनबाम ने “मैक्सिको से होने वाले अवैध प्रवास पर रोक लगाने पर सहमति जताई है।”

दूसरी ओर शिनबाम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने ट्रंप से कहा है कि मैक्सिको पहले ही प्रवासियों के मामले में अपनी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने ट्रंप से हुई बातचीत को शानदार बताया।

शिनबाम ने कहा “हम एक बार फिर दोहराते हैं कि मैक्सिको का रुख सीमाएं बंद करना नहीं बल्कि सरकारों के साथ-साथ लोगों के बीच दूरियों को पाटना है।”

शिनबाम ने कहा, “प्रवासियों के मुद्दे पर मैक्सिको की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। मैंने उन्हें बताया कि प्रवासी अमेरिकी सीमा की ओर नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैक्सिको उनका ख्याल रख रहा है ”

ट्रंप ने हालांकि प्रस्तावित शुल्क पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हुए ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि यह बातचीत हमारी दक्षिणी सीमा को प्रभावी रूप से बंद करने को लेकर थी।

उन्होंने बातचीत को बेहद सकारात्मक बताया।

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह अपने कार्यकाल के शुरुआती शासकीय आदेशों के तहत कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत कर लगाएंगे।

ट्रंप की चेतावनी के बाद कनाडा भी पलटवार के तौर पर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कनाडा हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहा है और इस बारे में विचार जारी है कि जवाबी कार्रवाई के तौर पर किन वस्तुओं पर शुल्क लगाया जाए।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि इस बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)