नॉटा के एक वकील ने न्यायाधीश को बताया कि उनके मुवक्किल को फ्लोरिडा में रहने वाला कोई अटॉर्नी नहीं मिल पाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि नॉटा फ्लोरिडा जाने वाली निर्धारित उड़ान रद्द होने के कारण न्यू जर्सी के नेवार्क में फंस गए।
वकील स्टेनली वुडवर्ड ने कहा कि नॉटा ने अदालत में पेश नहीं होने को लेकर खेद प्रकट किया है।
उन्होने कहा, “श्री नॉटा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बहुत गंभीरता से लिया है।”
इसके बाद संघीय मजिस्ट्रेट न्यायाधीश ने उन्हें छह जुलाई तक अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
न्याय विभाग के वकील जैक स्मिथ ने इस महीने की शुरुआत में आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें नॉटा और ट्रंप पर 38 आरोप लगाए गए थे। ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोपनीय दस्तावेजों को सही तरीके से नहीं रखने से संबंधित 37 आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। उस समय नॉटा को फ्लोरिडा में रहने वाला वकील ढूंढने का समय देते हुए उनकी पेशी स्थगित कर दी गई थी।
आरोप पत्र में नॉटा पर ट्रंप के साथ मिलकर उन दस्तावेजों को छिपाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, जो वह जनवरी 2021 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस से रवाना होने के समय अपने साथ ले गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)