देश की खबरें | ओडिशा में ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, तीन की मौत, नौ घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बारीपदा, 16 सितंबर ओडिशा के मयूरभंज जिले में बुधवार को एक ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Balli Durga Prasad Rao Dies: तिरुपति के लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख.

उन्होंने कहा कि कुछ आदिवासी छात्र और उनके अभिभावक मुफ्त राशन लेने धोकोटा गांव से सुलियापदा जा रहे थे जब ट्रक ने उनके तिपहिया वाहन को बणगिरिपोसी के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर टक्कर मार दी।

बणगिरिपोसी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दयानिधि दास ने कहा कि फागुराम हेम्ब्रम (14) और मानसिंह मरांडी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक छात्र की मां मन्कु मरांडी (45) को यहां पीआरएम मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति.

पुलिस ने अग्निशमन अधिकारियों के साथ मिलकर घायल व्यक्तियों को बणगिरिपोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)