बेंगलुरु, नौ अप्रैल लॉकडाउन के चलते कर्नाटक के तुमाकुरु जिले में अपनी उपज नहीं बेच पाने से परेशान एक किसान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय गंगाधर ने शिरा तालुक के देवराहल्ली में अपने खेत में एक पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वह उपज नहीं बेच पा रहा था और उसे बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा था।
किसान पर 4.4 लाख रूपये का कर्ज था।
घटना की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे शिरा के विधायक सत्यनारायण की, किसान के शव के आगे खड़े होकर फोटो लिए जाने से विवाद खड़ा हो गया।
विधायक ने कहा कि फोटो किसी और ने ली तो इसका दोष उन्हें क्यों दिया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)