तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर अस्पताल मामले में आरोप-पत्र जल्द दाखिल करने का अनुरोध किया
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में आरोप-पत्र की स्थिति के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से शुक्रवार को सवाल किए.
कोलकाता, 6 सितंबर : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में आरोप-पत्र की स्थिति के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से शुक्रवार को सवाल किए.
उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आरजी कर अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले में सीबीआई आरोप-पत्र कब दायर करेगी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा कब शुरू होगा? कब ?’’ पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस सीबीआई से जल्द से जल्द आरोप-पत्र दाखिल करने की मांग कर रही है. यह भी पढ़ें : ओडिशा: रावेनशॉ विश्वविद्यालय विवाद में बीजद विधायक और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अगस्त में मामले में जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया था. पुलिस ने नौ अगस्त की घटना के बाद मामले में मुख्य आरोपी एक नागरिक स्वयंसेवी को गिरफ्तार कर लिया था.