देश की खबरें | बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता, 13 नवंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर 12 से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जगतदल पुलिस थाने से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने खड़े शॉ को बदमाशों ने कई बार गोली मारी और उन पर बम भी फेंके।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शॉ को निकटवर्ती भाटपारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

राजोरिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है।’’

इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)