देश की खबरें | पश्चिम बंगाल के बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस नेता को पीट-पीटकर मार डाला

कोलकाता, तीन नवंबर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बोलपुर शहर के पास पारुलडांगा में कुछ लोगों ने समीर थांदर (40) पर शनिवार रात को उस समय हमला किया जब वह अपने घर लौट रहे थे। वह कंकलिताला पंचायत के सदस्य थे।

पुलिस ने बताया कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान समीर थांदर ने दम तोड़ दिया।

समीर थांदर के बेटे प्रतीक थांदर ने बताया, ‘‘कुछ ग्रामीणों ने मेरे पिता पर हमला किया। हमने उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मृत्यु हो गई।’’

सूरी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक विकास रॉयचौधरी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि थांदर पर हमला गांव के किसी विवाद के चलते किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मामले में एक उचित जांच और कार्रवाई की मांग करते हैं।’’

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)