देश की खबरें | त्रिक्काकारा उपचुनाव: यूडीएफ, एलडीएफ, भाजपा और आप-ट्वेंटी20 गठबंधन तैयारियों में जुटे

कोच्चि, तीन मई केरल में एर्णाकुलम की त्रिक्काकारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गर्माने वाली है क्योंकि यूडीएफ जहां यह सीट बचाने की कोशिश करेगी वहीं सत्ताधारी एलडीएफ इसे जीतकर विधानसभा में अपना आंकड़ा 100 तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) केरल में अपने पैर जमाने की उम्मीद में ‘ट्वेंटी20’ पार्टी के साथ हाथ मिला रही है।

त्रिक्काकारा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत कांग्रेस विधायक पी टी थॉमस का निधन हो जाने के कारण हुई है।

इस सीट के लिए उपचुनाव 31 मई को होना है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मई है।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिश कर रहा है और ऐसी थॉमस की पत्नी उमा थॉमस को चुनाव मैदान में उतारे जाने की अटकलें हैं।

कांग्रेस ने कहा है कि वह पिछले एक साल के दौरान सरकार की कथित जनविरोधी गतिविधियों और खासकर ‘सिल्वरलाइन परियोजना’ पर जनता से संवाद करेगी।

उमा थॉमस ने मंगलवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके नाम पर विचार किया जा रहा है या नहीं और वह कांग्रेस पार्टी के निर्णय के आधार पर अपना फैसला लेंगी।

कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद के सुधाकरन ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही एक उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वह ‘आप’ और ट्वेंटी20 के साथ आने से परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमें इससे लेकर कोई चिंता नहीं है।"

केरल के कानून मंत्री एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता पी राजीव ने कहा कि लोकतांत्रिक मोर्चा गठबंधन (एलडीएफ) का लक्ष्य विधानसभा में अपनी संख्या बढ़ाकर 100 करना है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा है कि राज्य में तीसरी बड़ी पार्टी भाजपा और उसका राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भी उपचुनाव की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी और उसका गठबंधन जल्द ही उम्मीदवार के बारे में फैसला करेगा।

इस बीच ट्वेंटी 20, जिसने पिछले साल विधानसभा चुनावों में निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 14,000 वोट हासिल किए थे, यूडीएफ और एलडीएफ को चुनौती देने के लिए ‘आप’ के साथ जुड़ रहा है।

ट्वेंटी20 के संस्थापक और पार्टी अध्यक्ष साबू जैकब ने आज एक टीवी चैनल को बताया कि उन्होंने ‘आप’ के साथ संयुक्त रूप से एक नया उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है और 3-4 नामों पर विचार किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)