देश की खबरें | पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रामेश्वरम(तमिलनाडु), 27 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को यहां उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

परिवार के सदस्यों और रामनाथपुरम के जिलाधिकारी वीराराघव राव ने कलाम के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़े | गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा.

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण इस वर्ष कुछ लोग ही श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

पूर्व राष्ट्रपति एक परमाणु वैज्ञानिक, लेखक, कवि और शिक्षाविद थे, जिन्होंने पांच साल पहले इस दिन तक देश की सेवा की थी।

यह भी पढ़े | दिल्ली: एम्स के डॉक्टरों ने निकाला पेट के अंदर से 20 सेमी चाकू, जानें पूरा मामला.

परमाणु विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न दिया गया था और लोग उन्हें जनता का राष्ट्रपति बुलाते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाम का स्मारक 2017 में जनता को समर्पित किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)