Mahim Assembly Election 2024: मुंबई की माहिम विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, क्या राज ठाकरे के बेटे अमित को मिलेगी जीत
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट पर राज्य में सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल शिवसेना, विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
Mahim Assembly Election 2024: 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट पर राज्य में सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल शिवसेना, विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. मनसे ने माहिम विधानसभा सीट से पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मैदान में उतारा है. वह पहली बार चुनाव लड़ेंगे. माहिम मुंबई की 36 विधानसभा सीट में से एक है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर को उम्मीदवार बनाया है जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) महेश सावंत को मैदान में उतारा है. राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे चचेरे भाई हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से लड़ेंगे चुनाव
शिवसेना जून 2022 में दो गुटो में बंट गई थी क्योंकि शिंदे के नेतृत्व में कुछ विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. माहिम विधानसभा सीट 1990 से अविभाजित शिवसेना या मनसे के पास रही है। साल 2009 में मनसे उम्मीदवार नितिन सरदेसाई ने माहिम से जीत हासिल की थी.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में हैं मतदान:
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)