यात्री आश्रम से बदरपुर जाने के लिए मथुरा रोड के इस्तेमाल से बचें : दिल्ली यातायात पुलिस
दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को लोगों को सलाह दी कि वे आश्रम से बदरपुर तक जाने के लिए मथुरा रोड का इस्तेमाल करने बचें क्योंकि वहां आश्रम अंडरपास का काम चल रहा है. दिल्ली पुलिस की यातायात इकाई ने ट्वीट करके लोगों को सूचित किया.
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर : दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को लोगों को सलाह दी कि वे आश्रम से बदरपुर तक जाने के लिए मथुरा रोड का इस्तेमाल करने बचें क्योंकि वहां आश्रम अंडरपास का काम चल रहा है. दिल्ली पुलिस की यातायात इकाई ने ट्वीट करके लोगों को सूचित किया. उसने कहा कि आश्रम अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते आश्रम से बदरपुर तक मथुरा रोड क्षतिग्रस्त हो गयी है और उसकी मरम्मत चल रही है. यहां एक तरफ का रास्ता ही चालू है.
यातायात जाम से बचने के लिए लोगों को इस मार्ग से जाने से बचने की सलाह दी गयी है. यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सराय काले खां से रिंग रोड पर आ रहे और बदरपुर जाना चाह रहे लोगों को सी वी रमन मार्ग-मथुरा रोड या आश्रम फ्लाईओवर-कैप्टन गौर मार्ग-मोदी मिल फ्लाईओवर से जाने की सलाह दी जाती है.’’ यह भी पढ़ें : Tripura Polling 2021: त्रिपुरा में 20 शहरी स्थानीय निकायों में 25 नवंबर को होंगे मतदान
उन्होंने कहा, ‘‘इसी प्रकार निजामुद्दीन से मथुरा रोड होते हुए आश्रम पार करके बदरपुर जाना चाह रहे लोगों को दांये मुड़कर कैप्टन गौर मार्ग-मोदी मिल फ्लाईओवर से निकलने की सलाह दी जाती है.’’