गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि दो सीट वाला सेसना 152 विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना से पहले उसने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरी थी.
उन्होंने बताया कि विमान में सवार दो पायलट को चोटें आयी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पायलट को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक: पंपा सागर बांध के फाटक की चैन टूटने पर बाढ़ की चेतावनी जारी
MP में CESSNA 152 प्लेन क्रैश, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी, मौके पर आला अधिकारी ! MP Tak#planecrash #Guna #Police pic.twitter.com/2Z6DRowr9G
— MP Tak (@MPTakOfficial) August 11, 2024
अधिकारी ने बताया कि यह विमान जांच और रखरखाव के लिए कुछ दिन पहले यहां लाया गया था.