देश की खबरें | दिल्ली में लगातार बारिश से यातायात प्रभावित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को भी बारिश जारी रहने से कई इलाकों और प्रमुख मार्गों पर पानी भरा रहा, जिससे सुबह-सुबह यातायात बाधित हुआ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को भी बारिश जारी रहने से कई इलाकों और प्रमुख मार्गों पर पानी भरा रहा, जिससे सुबह-सुबह यातायात बाधित हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को भी शहर में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े | Rajasthan: सचिन पायलट बोले-कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही है, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला पार्टी करेगी.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि शहर में जगह-जगह पानी भरे होने की वजह से यातायात बाधित होने और सड़क हादसों के बढ़ने की आशंका है।

सफदरजंग वेधशाला में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 46 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | Swachh Survekshan 2020: इंदौर को फिर मिला भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब, सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर.

शहर में हर साल 19 अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे से 20 अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे के बीच औसतन 11.3 मिमी बारिश होती है।

पालम मौसम केन्द्र में इस दौरान 70.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से छह गुना से भी अधिक है।

नरेला-बवाना रोड, राजा गार्डन फ्लाईओवर, कस्तूरबा अंडरपास, एमबी रेड, झंडेवालान मंदिर, झिलमिल अंडरपास, आजादपुर सब्जी मंडी, सराय पीपल थला, जहांगीरपुरी, मदनपुर खादर समेत अन्य स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा।

शहर में बुधवार को भी लगातार बारिश की वजह से ऐसी हालत भी।

दक्षिण दिल्ली के साकेत में जे ब्लॉक में एक स्कूल की दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा था कि बृहस्पतिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की ऐसी ही स्थिति रहेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\