Swachh Survekshan 2020: इंदौर को फिर मिला भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब, सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर
एक बार फिर स्वच्छता का ताज इंदौर को (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार सुबह वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2020) के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के नतीजों का ऐलान किया. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ के परिणाम में इस साल भी इंदौर (Indore) अव्वल बताया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न भागों के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के चुनिंदा ‘स्वच्छाग्रहियों’ और सफाईकर्मियों से बातचीत भी की.

केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के मुताबिक 4242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा नदी के किनारे स्थित 92 नगरों के सर्वेक्षण में 1.87 करोड़ नागरिकों को शामिल किया गया था. ‘स्वच्छ महोत्सव’ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कार दिए जाएंगे.

अधिकारिक बयान के मुताबिक स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 का अभियान 28 दिनों में पूरा हुआ है. इसमें स्वच्छता ऐप पर 1.7 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करावाया था, जबकि सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा गया, 5.5 लाख से ज्यादा सफाई कर्मचारी सामाजिक कल्याण कार्यक्रम से जोड़े गए और अनौपचारिक रूप से कचरा बीनने के काम में लगे 84,000 से ज्यादा लोगों को मुख्यधारा में लाया गया.

स्वच्छता सर्वेक्षण में सूरत दूसरे स्थान पर-

नवी मुंबई भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर-

इस मिशन में नागरिकों की व्यापक स्तर पर भागीदारी के उद्देश्य से सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरूआत की थी. इसके तहत देश के शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए उनके भीतर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देना है. इसके पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मैसुरू ने हासिल किया था, जबकि इसके बाद साल 2017, 2018, 2019 में इंदौर लगातार तीन बार शीर्ष स्थान पर रहा.