जरुरी जानकारी | पारंपरिक हलवा समारोह बृहस्पतिवार को

नयी दिल्ली, 25 जनवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा समारोह बृहस्पतिवार को होगा। परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है।

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हलवा समारोह 2023-24 के केंद्रीय बजट के लिये तैयारी प्रक्रिया का अंतिम चरण है। नार्थ ब्लॉक में बजट छपाई के लिये प्रेस में आयोजित समारोह में वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद होंगी।’’

इस बार हलवा समारोह गणतंत्र दिवस के दिन हो रहा है।

ट्वीट में कहा गया है कि पिछले दो वित्त वर्षों की तरह 2023-24 का बजट भी डिजिटल रूप में दिया जाएगा।

इससे पहले, इस समारोह से बजट की छपाई का काम शुरू हो जाता था। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण 2021-22 में बजट डिजिटल रूप में था। आजादी के बाद यह पहला मौका था जब बजट को कागजी दस्तावेज का रूप नहीं दिया गया और इसकी छपाई नहीं हुई।

वित्त मंत्री एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी।

वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होगा। यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल ओएस मंच पर उपलब्ध है।

मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, मंत्रालय के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)