Uttar Pradesh: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रक की टक्कर लगने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक युवक की मौत हो गयी और तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
फतेहपुर (उप्र), 21 अगस्त : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम ट्रक की टक्कर लगने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक युवक की मौत हो गयी और तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे का सामान लेकर रसूलाबाद से सरांय मिठनापुर जा रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खाईं में पलट गयी. यह भी पढ़ें : Delhi Unlock: सोमवार से पहले की तरह खुलेंगे दिल्ली के बाजार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया पाबंदी खत्म करने का ऐलान
एसएचओ ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से इटावा जिले के रहने वाले ट्रैक्टर चालक अरविंद कुमार (28) की मौत हो गयी और उसमें सवार मजदूर सुरेन्द्र कुमार (32), अजय कुमार (28) तथा अरुण कुमार गुप्ता (40) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है.