देश की खबरें | ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में गिरी: एक किशोरी समेत तीन की मौत, 13 अन्य घायल
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

दंतेवाड़ा, नौ जून छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली के गड्ढे में गिरने से उसमें सवार 17 वर्षीय किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है तथा 13 अन्य घायल हो गए।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि हादसा जिले के मोकपाल और बड़ेगुडरा गांव के मध्य हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि रेगानार गांव निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर बड़ेगुडरा गांव गए थे। वापसी के दौरान जब वह मोकपाल और बड़ेगुडरा गांव के मध्य पहुंचे तब उनका वाहन अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों रामा तेलामी और राजू तेलामी की मौके पर ही मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक लड़की रीना ताती की मौत हो गई। घटना में घायल 13 ग्रामीणों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)