देश की खबरें | साथी को बचाने में ट्रैकमैन ट्रेन की चपेट में आया, मौत

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया है।

जीआरपी के कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि कोसीकलां के मीनानगर निवासी ट्रैकमैन भूदेव उर्फ सोनू (31) और गाजी खान कोसीकलां में मथुरा-पलवल रेलखंड पर सोमवार को डाउन लाइन की ओर जा रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई।

उन्होंने कहा कि घुमावदार मोड़ होने के कारण गाजी खान को ट्रेन दिखाई नहीं दी, लेकिन सोनू की नजर पड़ गई।

सक्सेना ने बताया कि बिना कुछ देर किए सोनू ने गाजी खान को तो धक्का देकर पीछे की ओर कर दिया, लेकिन खुद को न संभाल सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई और गाजी खान घायल हो गया।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और हादसे की सूचना परिवार वालों को दी। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)