Australian Open 2023: शीर्ष रैंकिंग पर काबिज अल्कारेज चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे
Tennis

स्पेन के 19 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गये’. साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 16 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा. इसका ड्रॉ गुरुवार को है. अल्करेज पिछले सितंबर में यूएस ओपन में खिताब जीतने के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे. कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग के शुरू होने के बाद वह पुरुष वर्ग में सबसे कम उम्र में शीर्ष रैंकिंग के साथ सत्र खत्म करने वाले खिलाड़ी बने थे.

पिछले साल उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 57-13 रहा. इस दौरान उन्होंने एकल वर्ग के पांच खिताब जीते. अल्कारेज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर हासिल करने के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं नहीं खेल पाऊंगा.’’ यह भी पढ़ें : BPL Live Streaming in India: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डोमिनेटर्स बनाम खुलना टाइगर्स का मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह कठिन है, लेकिन मुझे उम्मीद बनाये रखनी होगी, इससे उबरना होगा और आगे देखना होगा.’’ अल्कारेज के बाहर होने के बाद उनके हमवतन 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता हासिल करेंगे.