देश को कमजोर करने के लिए युवाओं को नशीले पदार्थों के जरिये निशाना बनाया जा रहा: देवेन्द्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है, लेकिन देश को अंदर से कमजोर करने के लिए इसके युवाओं को नशीले पदार्थों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है.

ठाणे, 8 जनवरी : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है, लेकिन देश को अंदर से कमजोर करने के लिए इसके युवाओं को नशीले पदार्थों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. फडणवीस ने मादक पदार्थों को एक ‘‘अदृश्य दुश्मन’’ बताते हुए लोगों से इस बुराई के खिलाफ युद्ध छेड़ने और इससे सामूहिक रूप से लड़ने का आग्रह किया. फडणवीस ‘नशा मुक्त नवी मुंबई’ अभियान के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. यह मुंबई के उपनगर को नशा मुक्त बनाने की महत्वाकांक्षी पहल है. इस अभियान की शुरुआत नवी मुंबई पुलिस ने की है. लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘यह नवी मुंबई पुलिस द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण अभियान है.
लेकिन यह केवल नवी मुंबई के बारे में नहीं है. यह महाराष्ट्र और भारत के लिए एक लड़ाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है. लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारे युवाओं को देश को अंदर से कमजोर करने के लिए मादक पदार्थ के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा जैसे देश मादक पदार्थ के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए हैं और उन्होंने कानून बनाने का सहारा लिया है लेकिन भारत इस युद्ध को जीतने की स्थिति में है. राज्यों और जिलों के बीच मजबूत समन्वय के साथ, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र और देश नशा मुक्त हो जाए.’’ फडणवीस ने मादक पदार्थ के खतरे से निपटने में समाज की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई सामान्य युद्ध नहीं है. आप नजर आ रहे दुश्मन को देखकर उससे ताकत से लड़ सकते हैं, लेकिन मादक पदार्थ जैसे अदृश्य दुश्मन से लड़ने के लिए समाज की सामूहिक ताकत की आवश्यकता होती है.’’ यह भी पढ़ें : सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लिखा लेटर, 2025 को बताया नई शुरुआत
मुख्यमंत्री फडणवीस ने युवाओं को मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खतरों के बारे में शिक्षित करने के महत्व पर भी जोर दिया.
फडणवीस ने नागरिकों से अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘मादक पदार्थ के खिलाफ यह लड़ाई सच्ची 'देशभक्ति' है. इस युद्ध में मुखबिर बनना भी समाज के लिए एक बड़ी सेवा है.’’ इस अभियान को अपना समर्थन देने वाले बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इस कार्यक्रम में मौजूद थे. फडणवीस ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘जॉन अब्राहम ने जीवन में सब कुछ देखा है, लेकिन कभी भी मादक पदार्थ के चंगुल में नहीं फंसे. इस अभियान में उनकी भागीदारी (मादक पदार्थ के खिलाफ) संदेश को और प्रभावशाली बनाएगी.’’
Tags
संबंधित खबरें
Fact Check: क्या अहमदाबाद और मुंबई के बीच नहीं चलेगी जापानी बुलेट ट्रेन? PIB ने फर्जी न्यूज का किया खंडन
Navi Mumbai Rains: नवी मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, कई इलाकों में वाहन फंसे; देखें VIDEOS
VIDEO: अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में राज ठाकरे को ललकारा? वायरल वीडियो निकला पुराना, हालिया भाषा विवाद से कोई लेना-देना नहीं
Raigad Schools and Colleges Holiday: महाराष्ट्र के रायगढ़ में IMD का भारी बारिश को लेकर अलर्ट, जिले के 6 तालुकों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज रहेंगे बंद, छुट्टी घोषित
Categories
- देश
- विदेश
- टेक
- ऑटो edule At Los Angeles Olympics 2028: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से मचेगा कोहराम, जानिए शेड्यूल, फॉर्मेट, टीमें और LA28 गेम्स से जुड़ी हर ज़रूरी डिटेल्स" class="rhs_story_title_alink">
Noida: 'ग्राइंडर' डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार