नयी दिल्ली, 31 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली को ‘एटीएम’ में तब्दील करने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर यहां की हर बड़ी समस्या का समाधान हो।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राजधानी के मतदाताओं से ‘डबल इंजन’ सरकार बनाकर मोदी को दिल्ली की भी सेवा करने का मौका देने की भावुक अपील की।
मोदी ने कहा, ‘‘बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही आप-दा वाले रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो।’’
प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि दिल्ली को ‘लूट और झूठ’ की ‘आप-दा’ से मुक्त कराना है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है। आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।’’
मोदी ने मतदाताओं से कहा कि उन्होंने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा और फिर दिल्ली पर ‘आप-दा वालों ने कब्जा’ कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।’’
मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि दिल्ली में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही भाजपा यहां सरकार बनाएगी, आप के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि आप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट को दबाने की कोशिश कर रही है।
मोदी ने वादा किया, ‘‘विधानसभा के पहले सत्र में ही हम कैग रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसमें आप-दा के घोटालों का ब्योरा होगा।’’
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, ‘‘मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली की प्रगति में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक केंद्र सरकार द्वारा द्वारका में निर्मित यशोभूमि में दिखती है।
उन्होंने कहा, ‘‘यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY