टीएमसी संसद में पेट्रोल-डीजल के दाम, कोविड-19, किसान आंदोलन के मुद्दे उठाएगी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान ईंधन की कीमतों में वृद्धि, कोविड-19 से कथित तौर पर सही से नहीं निपट पाने और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरने की संभावना है.

Representational Image | (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 14 जुलाई : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान ईंधन की कीमतों में वृद्धि, कोविड-19 से कथित तौर पर सही से नहीं निपट पाने और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरने की संभावना है.

टीएमसी के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. संसद का सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. यह भी पढ़ें : Serum Institute of India: सीरम संस्थान सितंबर में शुरू करेगा स्पुतनिक वी का उत्पादन

लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने पीटीआई- को बताया, ‘‘हम पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, कोविड-19 से सही से नहीं निपटने, कृषि कानूनों और संघीय ढांचे को कमजोर करने के प्रयासों का मुद्दा उठाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र की कई जनविरोधी नीतियों का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. हम उन मुद्दों को उठाएंगे.’’

Share Now

\