Delhi: अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में राजघाट पर टीएमसी ने किया प्रदर्शन
केंद्र से पश्चिम बंगाल के लिए निधि की मांग करते हुए सोमवार को यहां राजघाट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ धरना दिया।
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर : केंद्र से पश्चिम बंगाल के लिए निधि की मांग करते हुए सोमवार को यहां राजघाट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ धरना दिया. लोकसभा सदस्य बनर्जी ने महात्मा गांधी की जयंती पर यहां उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ पश्चिम बंगाल से आए पार्टी के सांसद, राज्य के विधायक एवं मंत्रियों सहित सैकड़ों पुरुष और महिलाएं थीं. बनर्जी काले रंग की एक तख्ती लिए हुए थे जिस पर लिखा था-‘केंद्र बंगाल के लिए निधि जारी करो’.
बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 15,000 करोड़ रुपये बकाया हैं. टीएमसी के प्रवक्ता और पार्टी की प्रदेश कमेटी के सदस्य बिश्वजीत देव ने केंद्र पर मनरेगा को नष्ट करने का आरोप लगाया और कहा कि यह महात्मा गांधी का अपमान है, जिनके नाम पर इस योजना का नाम रखा गया. उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह लोकतंत्र है? केंद्र राजनीतिक फायदे के लिए योजनाओं का इस्तेमाल कर रहा है.’’ देव ने पीटीआई- से कहा, ‘‘यह गरीबों और महात्मा गांधी का अपमान है, जिनके नाम पर मनरेगा का नामकरण किया गया.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)