देश की खबरें | अलग आदिवासी राज्य की मांग करने वाली टिपरा मोथा ने गृह मंत्रालय के साथ बैठक की

अगरतला, 28 जुलाई आदिवासियों के लिए अलग राज्य की मांग कर रही त्रिपुरा की मुख्य विपक्षी पार्टी टिपरा मोथा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में गृह मंत्रालय के साथ एक ‘‘आधिकारिक’’ बैठक की। पार्टी प्रमुख प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने इसकी जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले देबबर्मा ने कहा कि संवैधानिक समाधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सच है।

देबबर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘पांच महीने की ट्रोलिंग, दुर्व्यवहार, अपमान आज समाप्त हो गया क्योंकि हम आधिकारिक तौर पर अन्य संगठनों के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिले। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उन लोगों को कुछ सद्बुद्धि दे जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में मेरा मजाक उड़ाया है।’’

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई और उसके नतीजे क्या रहे।

देबबर्मा ने कहा, ‘‘मैंने बहुत कष्ट सहा है, लेकिन हमारे लोगों के प्रति मेरा प्यार बना हुआ है और मेरी प्रतिबद्धता भी बनी हुई है।’’

इससे पहले, एक जुलाई को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनसे ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की मांग का ‘संवैधानिक समाधान’ लाने का आग्रह किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)