जरुरी जानकारी | अमीरात एयरलाइन के टिम क्लार्क ने भारतीय बाजार में अधिक खुली पहुंच की वकालत की

नयी दिल्ली, एक जून अमीरात एयरलाइन के अध्यक्ष सर टिम क्लार्क ने रविवार को कहा कि भारतीय बाजार में अधिक खुली पहुंच की जरूरत है।

उन्होंने भारत के लिए अधिक उड़ानें संचालित करने को द्विपक्षीय अधिकारों को बढ़ाने पर जोर दिया।

इस अक्टूबर में भारत में परिचालन के 40 वर्ष पूरे करने वाली खाड़ी की प्रमुख एयरलाइन नौ भारतीय शहरों में सेवा देती है।

क्लार्क ने राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दा एक समस्या हैं।

एयरलाइन पिछले कुछ वर्षों से दोनों देशों के बीच बढ़े हुए द्विपक्षीय अधिकारों की वकालत कर रही है, जो इस समय प्रति सप्ताह 65,000 सीटों पर है।

क्लार्क के अनुसार, भारतीय बाजार में ‘खुली पहुंच’ होनी चाहिए। उन्होंने हालात बदलने की उम्मीद भी जताई।

इस समय द्विपक्षीय उड़ान अधिकार दुबई की एयरलाइंस - अमीरात और फ्लाईदुबई - को भारत के लिए साप्ताहिक 65,000 सीटों का संचालन करने की अनुमति देते हैं।

इसी तरह, भारतीय एयरलाइंस हर हफ्ते दुबई के लिए 65,000 सीटें संचालित कर सकती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)