IPL 2023 RCB vs MI: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 172 रनों का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने खेली 84 रनों की उम्दा पारी
वर्मा ने हालांकि मुंबई की उम्मीद बनाए रखी. उन्होंने आकाशदीप पर पावर प्ले के अंतिम ओवर में पहला छक्का लगाया और उसके बाद 12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत छक्के और चौके से किया. उनसे प्रेरणा लेकर अपना पहला टी20 मैच खेल रहे वढेरा ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (32 रन देकर दो) पर लगातार दो छक्के लगाए.
बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के गेंदबाजों की शुरुआती 10 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद मुंबई इंडियंस (Mumbai) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) की नाबाद 84 रन की आकर्षक पारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. वर्मा ने छठे ओवर में तब क्रीज पर कदम रखा जब मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन था.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (नौ गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी की. IPL 2023 RCB vs MI, Live Score Update: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को दिया 172 रनों का टारगेट, तिलक वर्मा ने खेली नाबाद 84 रनों की धुआंधार पारी
सिराज (चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मुंबई की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसकी टीम पावर प्ले में केवल 29 रन बना पाए और इस बीच उसने तीन विकेट गंवाए. सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में केवल पांच रन दिए और ईशान किशन (10) के रूप में आरसीबी को पहली सफलता दिलाई. दूसरे छोर पर रीस टोप्ले और आकाशदीप ने उनका पूरा साथ दिया.
टोप्ले ने कैमरन ग्रीन (पांच) को बोल्ड किया जबकि आकाशदीप ने कप्तान रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच कराया. रोहित 10 गेंदों का सामना करने के बावजूद केवल एक रन बना पाए. मुंबई का स्कोर हो गया तीन विकेट पर 20 रन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे में खाता खोलने में नाकाम रहे सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही. उन्होंने ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच थमाने से पहले 16 गेंदों पर 15 रन बनाए. मुंबई का स्कोर 10 ओवर के बाद चार विकेट पर 55 रन था.
वर्मा ने हालांकि मुंबई की उम्मीद बनाए रखी. उन्होंने आकाशदीप पर पावर प्ले के अंतिम ओवर में पहला छक्का लगाया और उसके बाद 12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत छक्के और चौके से किया. उनसे प्रेरणा लेकर अपना पहला टी20 मैच खेल रहे वढेरा ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (32 रन देकर दो) पर लगातार दो छक्के लगाए.
इनमें से दूसरा छक्का 101 मीटर दूर गया जिससे इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में लांग ऑन पर विराट कोहली को कैच दे बैठा. टिम डेविड (सात गेंद पर चार रन) भी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और कर्ण की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हो गए.
वर्मा ने आकाशदीप पर डीप स्क्वायर लेग में छक्का जड़कर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. सिराज ने अपने आखिरी ओवर में पांच वाइड करके अपना गेंदबाजी विश्लेषण आकर्षक नहीं रहने दिया. वर्मा ने उनके इस ओवर में दो चौके भी लगाए. अरशद और वर्मा ने हर्षद पटेल की पारी के आखिरी ओवर में एक-एक छक्का जड़कर 22 रन बटोरे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)