Delhi Weather Forecast: दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान
Photo- Twitter

नयी दिल्ली, 2 जून : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

आईएमडी ने गरज के साथ बारिश होने और अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 184 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Flood in Assam: असम में बाढ़ के कारण अब तक 15 लोगों की मौत, छह लाख प्रभावित

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.