SA-W vs ENG-W, ICC Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड पर रोमांचक जीत से दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची, ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगी मुकाबला

सलामी बल्लेबाज लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों के बाद अयाबोंगा खाका और शबनीम इस्माइल की धारदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई.

ENG W vs SA W Semi Final 2 (Photo Credit: IANS & T20 World Cup/ Twitter)

केपटाउन, 24 फरवरी सलामी बल्लेबाज लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों के बाद अयाबोंगा खाका और शबनीम इस्माइल की धारदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. यह भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 165 रनों का टारगेट, तज़मिन ब्रिट्स,लौरा वोल्वार्ड्ट ने जड़ी अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका रविवार को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से पराजित किया था. वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 164 रन बनाए.

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 29 रन देकर चार और इस्माइल ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.

डैनी वायट (30 गेंदों पर 34 रन) और सोफिया डंकले (16 गेंदों पर 28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की मुख्य गेंदबाज इस्माइल ने डंकले को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और इसके एक गेंद बाद युवा बल्लेबाज एलिस कैप्सी (00) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वायट की पारी का अंत अयाबोंगा खाका ने किया. उन्होंने अपनी पारी में डंकले के समान छह चौके लगाए। इन तीनों बल्लेबाजों के कैच ब्रिट्ज ने लिए.

नैट साइवर ब्रंट (34 गेंद पर 40 रन, पांच चौके) और कप्तान हीथर नाइट (25 गेंद पर 31 रन, दो छक्के) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. इंग्लैंड पर हालांकि दबाव बढ़ता गया और बीच में उसने आठ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए जिससे वह बैकफुट पर चला गया.

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी और नाइट क्रीज पर थी. इस्माइल ने हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने तीसरी गेंद पर नाइट को बोल्ड करके इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस ओवर में केवल छह रन दिये.

इससे पहले वूलफार्ट ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

एक्लेस्टोन ने वूलफार्ट को चार्लोट डीन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उनकी साथी सलामी बल्लेबाज ब्रिट्ज ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए। उनका लेग स्पिनर सराह ग्लेन पर लगाया गया छक्का आकर्षक था. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

इन दोनों के अलावा मारिजान कैप ने नाबाद 23 रन की पारी खेली. कैथरीन साइवर ब्रंट ने पारी के आखिरी ओवर में 18 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह ओवर में 66 रन बटोरे. इंग्लैंड की तरफ से स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard: 395 रनों पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की घोषित, नैट साइवर-ब्रंट और मैया बोउशियर ने जड़ा शतक; नॉनकुलुलेको म्लाबा ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

\