बरेली (उप्र), सात जनवरी बरेली जिले के एक गांव में तीन वर्षीय बच्ची से पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक आसिफ (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार दोपहर छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी आसिफ, टॉफी का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि जब काफी देर तक बच्ची वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब एक बजे बच्ची घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में बेहोशी की हालत में मिली।
श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से आसिफ को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)