जूनागढ़, 21 फरवरी गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन मंडल में रविवार को तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई।
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) दुष्यंत वसावदा ने बताया कि घटना गिर-पश्चिम वन मंडल के जामवला रेंज अंतर्गत देवली गांव में एक खेत में हुई।
उन्होंने बताया कि लड़की जब खेत में खेल रही थी तो उसी दौरान एक तेंदुए ने अचानक हमला किया और उसे कुछ दूर तक खींचकर ले गया।
अधिकारी ने कहा कि लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं।
लड़की के माता-पिता पड़ोसी महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के निवासी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)