पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 15 मई पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये।
सूत्रों के अनुसार राहगीरों ने ट्राली के नीचे दबे घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
गजरौला कोतवाली के प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी दो दर्जन से अधिक लोग पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पिपरिया बजा में शुक्रवार रात को श्रीकृष्ण की पुत्री कमलेश कुमारी की शादी से वापस घर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि अचानक गांव पिपरिया बाजार मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें महिला समेत तमाम लोग दब गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में ग्राम रसूलपुर निवासी नेमवती (35) सुखदेई (45) व लीलावती (65) की मौत हो गई, जबकि ध्रुव कुमार, ज्ञान देवी, लीलावती, प्रीति, प्रेमवती देवी, प्रियांशु, श्रीदेवी, रामबेटी, सत्यवीर, रूपांशी, अनन्या, विद्या देवी, संतोष, सोनी, रोजा, बुद्धू, देवी कली, रचित, रेखा आदि घायल हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)