Women's World Cup Qualifier 2021: महिला विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका के तीन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: FB)

दुबई, 21 नवंबर:  श्रीलंका (Sri Lanka) के तीन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में आईसीसी (ICC) महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2021 (Women's Cricket World Cup Qualifier 2021) में कोविड-19 (COVID-19) जांच में पॉजिटिव पाया गया. हरारे में इस टूर्नामेंट का आयोजन जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है. इस दौरान दो खिलाड़ियों में कोराना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षण दिखने के बाद टीम के सभी सदस्यों की जांच की गयी , जिसमें तीन को पॉजिटिव पाया गया. IPL का 15वां सीजन भारत में होगा, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की पुष्टि

तीसरे खिलाड़ी में हालांकि कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. तीनों खिलाड़ी पृथकवास में चिकित्सकों की निगरानी में है. श्रीलंकाई टीम के शेष सदस्यों का रिपोर्ट नेगेटिव रहा लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी टीम पृथकवास में है. मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ उनके शुरुआती मैच से पहले फिर से सभी की जांच होगी. आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि यह टूर्नामेंट का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने टीमों को 15 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति दी है जिससे चोट, बीमारी या कोविड-19 स्थिति से निपटा जा सके. इसके अलावा टीमों को अपने साथ अतिरिक्त खिलाड़ियों को लाने की अनुमति है. श्रीलंकाई टीम के बाकी सदस्यों की करीब से निगरानी की जा रही है. ’’यह टूर्नामेंट 2022 में न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल तक 2022 होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)