पलक्कड़ (केरल), 19 अप्रैल : केरल (Kerala) के पलक्कड़ जिले में 15 अप्रैल को पीएफआई के एक नेता की हत्या करने के आरोप में आरएसएस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. केरल पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि तीनों आरएसएस के एक नेता के दोस्त थे, जिसकी पिछले साल नवंबर में यहां हत्या कर दी गई थी.
एडीजीपी (कानून व्यवस्था) विजय सखारे ने 'पीटीआई-' को बताया कि तीन आरोपियों रमेश, अरुमुघन और सरवनन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं. यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, तीन लोगों की मौत
माना जा रहा है कि उन्होंने नवंबर 2021 में आरएसएस नेता संजीत की मौत का बदला लेने के लिए सीधे तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेता सुबैर (43) की हत्या की.