Mumbai: मुंबई के वसई में काम कर रहे रेलवे के तीन कर्मचारियों की लोकट ट्रेन की चपेट में आने से मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई के पास एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के तीन कर्मचरियों की मौत हो गई. रेलवे कर्मचारी सिग्नल से संबधित समस्या ठीक कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

(Photo : X)

मुंबई, 23 जनवरी : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई के पास एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के तीन कर्मचरियों की मौत हो गई. रेलवे कर्मचारी सिग्नल से संबधित समस्या ठीक कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात आठ बजकर 55 मिनट पर वसई रोड और नायगांव स्टेशन के बीच हुई. लोकट ट्रेन चर्चगेट की ओर जा रही थी.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुख्य सिग्नल निरीक्षक (भायंदर) वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर (वसई रोड) सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े के रूप में की गई है. ये सभी कर्मचारी पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग के सिग्नल विभाग से थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मेरठ में बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, हालत गंभीर

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी कुछ सिग्नल प्वॉइंट को ठीक करने गए थे जो सोमवार शाम को खराब हो गये थे. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 55-55 हजार की सहायता राशि प्रदान की है.

Share Now

\