विदेश की खबरें | रूस के एक और ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत: यूक्रेन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

स्थानीय प्रशासन के प्रमुख सेरही लिसाक ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के पाव्लोग्राद शहर में रात के समय हुए हमले में मरने वालों में एक बच्चा और 76 वर्षीय महिला शामिल है।

यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूसी सुरक्षा बलों ने बीती रात देश के छह क्षेत्रों में 103 शाहिद और डिकॉय ड्रोन से हमला किया। उत्तर-पूर्वी सूमी और खारकीव क्षेत्र के अधिकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने की जानकारी दी है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं दी है।

रूस ने बृहस्पतिवार को कीव पर कई घंटे बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 87 लोग घायल हो गए। यह कीव पर जुलाई से अब तक सबसे घातक हमला था।

इस हमले के बाद ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फटकार लगायी थी। ट्रंप का कहना है कि वह युद्ध को समाप्त करने के अपने प्रयास में अंतिम चरण में पहुंच गए हैं।

ट्रंप ने कहा था, “मैं कीव पर रूसी हमलों से नाखुश हूं। इसकी जरूरत नहीं थी और समय भी खराब चुना गया। व्लादिमीर, रुक जाइए। एक सप्ताह में 5,000 सैनिक मर रहे हैं। आइए शांति समझौते को अंजाम तक पहुंचाएं।”

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)