देश की खबरें | प्रतापगढ़ में चोरों की गोलीबारी में तीन लोग घायल

प्रतापगढ़, (उप्र) 29,सितंबर प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कथित चोरों की गोलीबारी से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पंडित का पुरवा खैरा पूरे छीमी गांव के राम औतार के घर खजाना मिलने की अफवाह है और चोरी की आशंका पर लोग रात में पहरेदारी कर रह रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने बताया कि शनिवार रात पहरेदारी के दौरान लोगों ने देखा कि एक मकान के पीछे कुछ लोग छिप हुए हैं और ललकारने पर चोरों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से रामदीन प्रजापति (55), उमेश पटेल (28) व सुरेश पटेल (26) घायल हो गए हैं।

राय ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थित सामान्य है। ग्रामीणों ने तीन व्यक्तियों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है।

अधिकारी ने बताया, “पुलिस वृदावन मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के प्रत्येक पहलुओं की गहनता से जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)