Uttar Pradesh Accident: हजारीबाग में सेना के ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बंगाल के बर्नपुर जा रही एक कार की उत्तर प्रदेश के लिए ऑॅक्सीजन का सिलिंडर लेकर जा रहे सेना के ट्रक से हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के सोनहाराखुर्द में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

हजारीबाग, 5 मई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर से बंगाल के बर्नपुर जा रही एक कार की उत्तर प्रदेश के लिए ऑॅक्सीजन (Oxygen) का सिलिंडर लेकर जा रहे सेना के ट्रक से हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के सोनहाराखुर्द में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में कार सवार एक महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

हजारीबाग के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी नाजिर अख्तर ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार से शवों को बाहर निकालने में कल देर रात भारी मशक्कत करनी पड़ी और अंत में कार को काट कर ही सभी के शव बाहर निकाले जा सके. यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Rise: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन वृद्धि, जानें आपके शहर के रेट्स

उन्होंने बताया कि आज सुबह सभी शव अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजे गये और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया. दुर्घटना की जांच की जा रही है.

Share Now

\