देश की खबरें | ओडिशा में तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ब्रह्मपुर, छह जून ओडिशा के गंजाम जिले में शुक्रवार को एक तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना दिगपहांडी के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जी त्रिनाथ रेड्डी (39) और उनकी दो भांजियों - वर्षा रेड्डी (18) और रुद्रिका रेड्डी (6) के रूप में की गयी है। त्रिनाथ अपनी दोनों भांजियों के साथ मोटरसाइकिल पर उनके लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद पीड़ितों को दिगपहांडी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि वर्षा और रुद्रिका त्रिनाथ की दो बहनों की बेटियां हैं, जो गर्मी की छुट्टियों में उनके घर आई थीं और जल्द ही अपने-अपने गांव लौटने वाली थीं।

दिगपहांडी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पीके पात्रा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

दुर्घटना के बाद तेल टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)