देश की खबरें | झारखंड के हजारीबाग में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

हजारीबाग (झारखंड), 14 मई झारखंड के हजारीबाग जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पहली घटना बरही थाना क्षेत्र के जवाहर घाटी में मंगलवार रात हुई, जब एक कार तिलैया बांध में गिरने से चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने कहा, “बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कार को जलाशय से बाहर निकाला गया और दोनों शव बरामद किए गए। इस संबंध में जांच जारी है।”

एक अन्य घटना में, बुधवार सुबह इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा बांध में 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला।

पुलिस ने बताया कि विशाल नामक यह व्यक्ति इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा बांध जलाशय में नहाने गया था और डूब गया।

एसपी ने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)