बैतूल, 12 अप्रैल मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बृहस्पतिवार को बैतूल-नागपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से चलाए जा रहे ट्रक ने एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
साईं खेड़ा थाने के प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन मार्ग पर ससुंदरा और पंखा गांवों की बीच हुआ।
अधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार से चलाए जा रहे ट्रक ने कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एक दंपति और बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि कार का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है और उसका बैतूल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान पुणे निवासी अनमोल बार (40) और उनकी पत्नी राज लक्ष्मी (35) के तौर पर हुई है। ये लोग भोपाल से नागपुर जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि बाइक पर सवार व्यक्ति की पहचान भीमराव (35) के रुप में हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)