Andhra Pradesh; आंध्र प्रदेश में सूखी नहर में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)

काकीनाडा (आंध्र प्रदेश), 16 जनवरी : काकीनाडा जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन के सूखी नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा कुछ अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह दुर्घटना प्रथिपाडु मंडल के वोम्मांगी गांव के गोपाल चेरुवु क्षेत्र में उस समय हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. यह भी पढ़ें : उप्र: अयोध्या में 10 लाख, काशी विश्वनाथ में 7.41 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "वाहन काकीनाडा से दारापल्ली झरने की ओर जा रहा था और उसमें 20 लोग सवार थे."

अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए प्रथिपाडु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.