देश की खबरें | भुवनेश्वर में लड़की से सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

भुवनेश्वर, 31 अक्टूबर ओडिशा के भुवनेश्वर में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में दो पुरुषों और एक किशोरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 21 और 23 वर्षीय दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की आयु 19 वर्ष है।

ओडिशा की राजधानी के एक होटल में 16 अक्टूबर को लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था।

भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर बुधवार को नयापल्ली पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई लड़की पीड़िता और आरोपी दोनों की मित्र थी और उसने ही पीड़िता को आरोपियों से मिलवाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों ने पीड़िता के शीतल पेय में कथित तौर पर कोई नशीला पदार्थ मिला दिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और पीड़िता और उसकी मां से जबरन वसूली करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम घटना की वीडियोग्राफी में इस्तेमाल किए गए उपकरण को जब्त करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)