नयी दिल्ली, 10 जून उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में धन के विवाद को लेकर रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 25 वर्षीय एक युवक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मौजपुर निवासी जाहिद, ब्रह्मपुरी निवासी नाजिम (23) और चौहान बांगर निवासी सोहेब (23) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शमीम के रूप में हुई है। आरोपी जाहिद, शमीम की बहन का बेटा है। जाहिद ने अपनी मौसी से 10 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आंबेडकर बस्ती मौजपुर स्थित एक मकान में चार-पांच लोगों द्वारा चोरी किए जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि तीन घायलों को पड़ोसियों द्वारा जेपीसी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान अब्बास (70), उनकी पत्नी शमीम (70) और किराएदार जाहिद के रूप में हुई है। घर में तोड़फोड़ की गई। पुलिस जब शमीम को लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि अब्बास ने कहा कि अपराह्न करीब 2.30 बजे जब वह अपनी पत्नी और एक किरायेदार (रिश्तेदार) के साथ अपने घर पर थे, तभी चार-पांच लोग अंदर घुस आए और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। लूटपाट करने से पहले हमलावरों ने उनके हाथ बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
उत्तरी पूर्वी दिल्ली की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) संध्या स्वामी ने बताया कि जांच के दौरान जाहिद, नाजिम और सोहेब से पूछताछ की गई। उन्होंने खुलासा किया कि जाहिद शमीम का भांजा है। वह अपनी मां और भाइयों के साथ उसी मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहता है और बेल्ट बनाने की फैक्टरी चलाता है।
पुलिस ने बताया कि करीब तीन साल पहले जाहिद ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए शमीम से लगभग 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन वह रकम नहीं चुका पाया।
स्वामी ने बताया कि शमीम उससे पैसे वापस मांगती रहती और इससे परेशान होकर जाहिद ने उसे (शमीम) लूटने की साजिश रची। उसने इस साजिश में अपने दोस्त नाजिम और अन्य लोगों को शामिल किया। 23 मार्च से उन्होंने दो बार लूट का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे।
पुलिस ने बताया कि चार लोग लूट के इरादे से घर में घुसे। वारदात के वक्त घर के अंदर पहले से मौजूद जाहिद ने गेट खुला रखने में भूमिका निभाई। लुटेरों के जाने के बाद जाहिद ने बेहोश होने का नाटक किया ताकि लगे कि वह लूटपाट के दौरान घायल हुआ है।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY