बालासोर, 30 दिसंबर ओडिशा के बालासोर जिले में कुछ आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने के आरोप में दो महिलाओं पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में रेमुना पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं और पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक वीडियो के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद की है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बृहस्पतिवार को गोबरधनपुर गांव में कुछ आदिवासी परिवारों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा है।
रेमुना पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी सुभाष चंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस ने दोनों महिलाओं को बचा लिया है।
बालासोर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, “अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।”
उन्होंने कहा कि रेमुना पुलिस थाने में एक मामला और दूसरा जवाबी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि महिलाओं को पेड़ से बांधने के मामले में आरोपियों पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि दो महिलाओं के खिलाफ ओडिशा धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम, 1967 की धारा 4 और बीएनएस की धारा 299 (किसी धर्म का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण अपमान), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत एक और मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सात लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)