सुकमा, 28 जुलाई छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने भेजी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा गांव के जंगल से तीन नक्सलियों मड़कम जोगा (23), मिलिशिया सदस्य माड़वी मुक्का (28) और माड़वी देवा (32) को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR कराई दर्ज.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भेजी थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को कोलाईगुड़ा, कोसनपारा और वीराभट्टी गांव की ओर रवाना किया गया था। दल जब कोलाईगुड़ा गांव के जंगल में था तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर वहां से भागने लगे।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में पुलिस दल ने क्षेत्र में घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर गोलीबारी में शामिल होने तथा क्षेत्र में सड़क को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)