देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 237 नये संक्रमितों का पता चला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी वहीं आज संक्रमण के 237 नये मामले सामने हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 25 नवंबर झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी वहीं आज संक्रमण के 237 नये मामले सामने हैं।

स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 958 हो गयी।

यह भी पढ़े | Bharat Bandh Today: ट्रेन यूनियन का ‘भारत बंद’ आज, जानें हड़ताल में कौन हो रहा है शामिल, क्या है इनकी मांगें.

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,158 हो गयी है।

झारखंड में 1,05,040 संक्रमित अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इनके अलावा 2,160 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न

यह भी पढ़े | ममता बनर्जी ने कहा- लोग सिर्फ अप्रैल फूल पर मूर्ख बनाते हैं, लेकिन बीजेपी 365 दिन लोगों को मूर्ख बनाती है: 25 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अस्पतालों में जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 39,634 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 237 लोग संक्रमित पाये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\