देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत, संक्रमण के 77 नए मामले
जियो

चंडीगढ़, 14 जून पंजाब में तीन और लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई जबकि संक्रमण के 77 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 3,140 हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मौत के दो मामले संगरूर और तीसरा मामला पठानकोट का है।

यह भी पढ़े | GSEB HSC General Result 2020: 12वीं बोर्ड की आर्ट्स और कामर्स के परिणाम कल सुबह 8 बजे होंगे घोषित, gseb.org पर ऐसे करें रिजल्ट चेक.

इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 67 हो गई है।

नए मामलों में सर्वाधिक 22 मामले लुधियाना से सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | UP 10th 12th Board Results 2020: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे 27 जून को upresults.nic.in पर होंगे जारी.

अमृतसर में 13 नए मामले सामने आए हैं जबकि मोहाली और पटियाला में 10-10, संगरूर और पठानकोट में पांच-पांच, तरण-तारण, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर और होशियारपुर में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 29 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद अपने घर चले गए।

राज्य में फिलहाल 717 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)