जयपुर, 26 मार्च राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की अबतक की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है।
वहीं, गत 24 घंटे में इस घातक संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड- 19 से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,811 तक पहुंच गई है।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,733 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 853 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है जिनमें से 5,733 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 140, जोधपुर के 124, कोटा के 89, उदयपुर के 79, सिरोही के 76, अजमेर के 58, चित्तौडगढ़ के 35, भीलवाड़ा के 32, डूंगरपुर के 26, बांसवाड़ा के 25, राजसमंद के 24, अलवर के 20, बीकानेर-बूंदी-पाली के 14-14 और बारां के 13 मरीज शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 266 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 3,20,199 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अजमेर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में संक्रमण से एक-एक मरीज की गत 24 घंटे में मौत हुई है जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2811 लोगों की जान जाने की पुष्टि हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि अबतक जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 224, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की जान महामारी में जा चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)