सुरेंद्रनगर (गुजरात), 5 जनवरी : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक अज्ञात वाहन के ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार देर रात जिले के ध्रांगध्रा से हलवाड़ को जोड़ने वाले राजमार्ग पर चुली गांव के पास हुआ. हताहत हुए लोग फैक्टरी से काम करके ऑटो रिक्शा में अपने घर लौट रहे थे.
ध्रांगध्रा तालुका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा कच्छ जिले की ओर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में 18-19 वर्ष की आयु के दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. अन्य दो महिलाएं हादसे में घायल भी हुई हैं और उनका एक चिकित्सकीय केन्द्र में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अन्य अधिकारियों के साथ मुंबई में बैठक की
उन्होंने बताया कि ये लोग जिले के जीवा गांव के निवासी थे. ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है.